बारिश से दिल्ली-गुरुग्राम का हाल बेहाल, कई इलाकों में भरा पानी, वाहन भी डूब गए, ट्रैफिक जाम

By: Pinki Thu, 20 Aug 2020 10:42:26

बारिश से दिल्ली-गुरुग्राम का हाल बेहाल, कई इलाकों में भरा पानी, वाहन भी डूब गए, ट्रैफिक जाम

दिल्ली-एनसीआर में लगातार दो दिनों से भारी बारिश हो रही है। कल रातभर दिल्ली एनसीआर में बादल बरसते रहे और गुरुवार यानी आज सुबह से बारिश का यह सिलसिला जारी है। बारिश के बाद लोगों को गर्मी से तो राहत मिली लेकिन जलभराव की मुसीबत ने दिल्ली वालों की टेंशन दोगुनी कर दी है। लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में जलजमाव हो गया है। गलियां पानी में डूबी हुई हैं।

गुड़गांव में बुधवार सुबह 6 बजे से दोपहर बाद तक बारिश होती रही। इस दौरान शहर में 95 एमएम बारिश दर्ज की गई। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर 10 किमी तक जाम लग गया था। गोल्फ कोर्स रोड पर हालत ये थी कि शहर के अंडरपास तक डूब गए।

delhi weather,delhi weather forecast,delhi rain,rain in delhi,delhi news ,दिल्ली में बारिश

जगह-जगह सड़कों पर कई फीट तक पानी भर गया है। इस बीच दिल्ली में कहीं बारिश से पेड़ गिरे तो कहीं जलभराव होने से लोगों को भारी जाम का सामना करना पड़ा। सड़कों पर पानी भर जाने से ट्रैफिक में दिक्कतें आ रही है। कल भी दिल्ली-एनसीआर में जबरदस्त बारिश हुई थी। दिल्ली हो नोएडा हो या फिर गुरुग्राम और गाजियाबाद। हर जगह बीते 24 घंटे से लागातार रुक रुक कर हो रही बारिश से हाल बेहाल है।

दिल्ली के प्रह्लादपुर पुल के अंडरपास में गाड़ियां डूब गई हैं, उन्हें क्रेन से निकाला जा रहा है। हालांकि, इस रास्ते को फिलहाल बंद कर दिया गया है। बुधवार को दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेस-वे पर भी निचले हिस्सों पर पानी जमा हो गया, जिससे नरसिंहपुर से राजीव चौक तक करीब 10 किलोमीटर तक ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। वहीं न्यू गुड़गांव के डीएलएफ, सुशांत लोक सहित गोल्फ कोर्स रोड पर भी तीन से चार फुट तक पानी भर गया। जगह-जगह पानी भरने की वजह से कई कारें और दूसरे वाहन डूब गए।

delhi weather,delhi weather forecast,delhi rain,rain in delhi,delhi news ,दिल्ली में बारिश

बारिश की वजह गोकुलपुरी के गंगा विहार इलाके में अवैध रूप से चल रही पार्किंग की दीवार गिर जाने की वजह से कई गाड़ियों को नुकसान हुआ। साकेत इलाके में भी स्कूल की बाउंड्री वॉल गिरने से 10 गाड़ियों में टूट-फूट हुई। कई जगहों पर पेड गिरने से भी नुकसान हुआ।

delhi weather,delhi weather forecast,delhi rain,rain in delhi,delhi news ,दिल्ली में बारिश

ये भी पढ़े :

# 41 साल के पॉपुलर आर्टिस्ट राम इंद्रनील कामत की मौत, बाथटब में मिली लाश, मिला सुसाइड नोट

# आगरा बस हाईजैक / मास्टरमाइंड प्रदीप गुप्ता की पुलिस से हुई मुठभेड़, पैर में लगी गोली

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com